Affiliation Rule
Rules for Affiliation with Bihar Acupressure Yoga College
बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज से सम्बद्धता के नियम
Eligibility -
योग्यता
1. Authorised Degree/Diploma holder
अधिकृत डिग्री / डिप्लोमा धारक
2.Own clinic since one year minimum
कम से कम एक वर्ष से संचालित क्लीनिक ।
3.Experience to organize one health camp minimum.
कम से कम एक चिकित्सा शिविर आयोजित करने का अनुभव ।
How to Apply:
कैसे आवेदन करे :-
A.An Application for Affiliation on letter pad in the name of Secretary, Bihar Acupressure Yoga College, Patna with full biodata.
सचिव , बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज पटना के नाम सम्बद्धता हेतु लेटर पैड पर पूर्ण विवरण के साथ आवेदन पत्र ।
B.Attach two passport size photographs.
पासपोर्ट साइज का दो फोटो संलग्न करे ।
C.Photo copies of Academic & technical Qualification.
सेछनिक एवं तकनिकी प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
D.Photograph of clinic
क्लिनिक का फोटो ।
E.Bank Demand draft for Rs. One Thousand only in favour of Swasthya Jagarukata Mission payable at Patna.
स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नाम पटना में देय मात्र एक हज़ार रुपए का बैंक डिमांड ड्राफ्ट ।
F.Apply for your Affiliation through www.indianacupressure.com or Registered letter or Speed Post or Courier To Secretary, Bihar Acupressure Yoga College, Gandhi Setu Link Path, East of Biscoman Colony Golamber, P.O.-Gulzarbagh, Patna-800007
संवद्धता आवेदन पत्र वेबसाइट www.indianacupressure.com पर कर सकते है या निवंधित डाक , स्पीड पोस्ट एवं कूरियर द्वारा
सचिव बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज गांधी सेतु लिंक पथ बिस्कोमान कॉलोनी गोलम्बर से पूरब पो. गुलजारबाग पटना 800007 को भेजे
1.Eligible to write “Affiliated to Bihar Acupressure Yoga College, Patna” on Signboard , Letterpad, Visiting card and propaganda matters.
सम्बद्धता प्राप्त क्लिनिक या केंद्र अपने बोर्ड, लेटर पैड , विजिटिंग कार्ड एवं प्रचार सामग्री पर लिख सकते है बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज पटना से सम्बद्ध
2.Practical Training may be given to admitted students according to Syllabus of Bihar Acupressure Yoga College, Patna after getting affiliation.
बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज पटना में संचालित पाठ्यक्रमों के अनुरुप छात्रों के नामांकन के पश्चात प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
3.May arrange Treatment &training Programme with the cooperation of required Degree/Diploma holder Doctors according to the rules of Bihar Acupressure Yoga College & Swasthya Jagarukata Mission.
बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नियमानुसार उचित डिग्री / डिप्लोमा होल्डर चिकित्सको के साथ मिलकर चिकित्सा एवं प्रशिछण कार्यक्रम संचालित कर सकते है ।
4. Affiliation will be valid for one year only and Renewal on good Progress is allowed.
सम्बद्धता एक वर्ष के लिए होगा और अच्छा प्रदर्शन करने पर पुनः नवीकरण किया जाएगा ।
Required Documents to Submit with Application:-
आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा करे।
1. Two Passport Size Photo”s of Director
निदेशक का दो फोटो ।
2. Voter ID card/Residential Proof
चुनाव पहचान पत्र / निवास प्रमाण पत्र
3.Clinic/center”s Photograph
क्लिनिक केंद्र का फोटो
4. Qualification proof & Experience Proof
सेछणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र.